मुम्बई। कल ख़बर थी कि फिल्मकार श्याम बेनेगल एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान नजर आएंगे। लेकिन, इस मामले में एक नया अपडेट आया है, जो स्वयं फिल्मकार श्याम बेनेगल ने दिया है।
द क्वइंट वेबसाइट के अनुसार फिल्मकार श्याम बेनेगल ने फिल्म संबंधी आई ख़बरों के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं फिल्म के बारे में नहीं जानता हूं, जो भी बताया जा रहा है, पूरी तरह अफवाह है। मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता।’
इतना ही नहीं, श्याम बेनेगल ने उस बयान को भी खारिज कर दिया, जो ख़बर के भीतर उनके हवाले से प्रकाशित किया गया था। ख़बर थी कि श्याम बेनेगल फिल्मकार हर्ष नारायण निर्देशित ये रास्ते हैं प्यार के निर्मित करने जा रहे हैं, जिसमें फवाद खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्मकार श्याम बेनेगल की फिल्म में नजर आएंगे फवाद खान
इसके अलावा एक अन्य मीडिया संस्थान के साथ बातचीत करते हुए श्याम बेनेगल ने कहा, जब मुझे भारत में बेहतरीन कलाकार मिल रहे हैं तो मैं अपनी फिल्म बनाने के लिए बाहरी कलाकारों का सहारा क्यों लूं?