मुम्बई। अपने प्रशंसकों की रविवारीय सुबह को और मजेदार बनाने के लिए अपने ट्विटर खाते पर मनोहर तस्वीरें शेयर करने वाली सोफिया हयात ने बॉलीवुड एक्टरों पर जबरदस्त निशाना साधा है।
पूर्व मॉडल सोफिया हयात ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि बॉलीवुड एक्टर्स स्टेरॉयड्स लेना बंद करें। सेहत के लिए ऐसे नकारात्मक रोल मॉडल्स। स्टेरॉयड्स मारता है।’
इससे पहले सोफिया हयात ने अपने लाइफ पार्टनर के साथ खिंचवाये बोल्ड फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हम दोनों हर सुबह एक साथ वर्कआउट करते हैं। जो जोड़े एक साथ वर्कआउट करते हैं, एक साथ रहते हैं।’