मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने अपने भाई सोहेल खान का बचाव किया है। सोहेल एक मीडियाकर्मी के साथ हुए झगड़े को लेकर इस समय विवादों में हैं। मीडियाकर्मी ने सोहेले से सलमान की शादी के बारे में सवाल पूछ दिया था।
दरअसल, गुरुवार रात सोहेल खान अपने माता-पिता के साथ बांद्रा में एक रेस्तरां में खाना खाने गए थे। वहां एक पत्रकार ने उनसे सलमान की रोमानियाई महिला मित्र इलिया वंतुर के साथ शादी की योजना के बारे में टिप्पणी मांगी। इस पर सोहेल आपा खो बैठे और उन्होंने पत्रकार को गालियां देनी शुरू कर दी।
इसके बाद शुक्रवार को एक कार्यक्रम में जब सलमान से पूछा गया कि क्या उन्हें इस घटना की जानकारी है तो उन्होंने कहा, “उन्होंने (सोहेल) कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है। मुझे नहीं लगता कि वह बदसलूकी करेगा।”
सलमान ने मीडिया से आग्रह किया कि वह उनके परिजनों का पीछा न करे, खासतौर से उनके माता-पिता का।
उन्होंने कहा, “मेरे पिता 80 साल के हैं। आप उनके सामने आकर माइक नहीं लगा सकते। अगर वह गिर जाते तो क्या होता? यह सोहेल के सामने हुआ। कृपया मेरे साथ ऐसा करने की कोशिश मत कीजिए। मेरे माता-पिता, मेरा परिवार, मित्र, खासतौर से मेरी मां, हेलन आंटी और मेरे पिता जी से दूर रहें।”
-आईएएनएस