मुंबई। जी हां। सलमान खान के साथ फिल्म दबंग से बड़े पर्दे पर कदम रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा अब रुपहले पर्दे पर कुश्ती लड़ने को तैयार हैं।
दीपिका पादुकोण, सोनाक्षी सिन्हा के पास भी है बीपीएल राशन कार्ड!
हाल में रिलीज हुई फिल्म अकीरा अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा सिल्वर स्क्रीन पर ओलंपिक विजेता रेसलर साक्षी मलिक का किरदार निभाना चाहती हैं। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा हाल में ही साक्षी मलिक के साथ एक ब्रांड प्रचार समारोह में नजर आईं।
इस मौके पर जब सोनाक्षी सिन्हा से पूछा गया कि क्या वे बायोपिक में काम करना पसंद करेंगी? तो सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि यदि उन्हें कोई बायोपिक ऑफर होती है, तो वह साक्षी मलिक जरूर बनना चाहेंगी।
पाक जर्नालिस्ट बनेंगी सोनाक्षी सिन्हा !
सोनाक्षी सिन्हा ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे कभी भी बुरी स्थितियों से नहीं गुजरना पड़ा, जैसे कि आम तौर पर लड़कियों को गुजरना पड़ता है, क्योंकि परिवार का मुझे अच्छा सहयोग मिला है। हालांकि, मैं बहुत जिद्दी हूं। सच तो यह है कि मैं लोगों की सुनती ही नहीं।’