Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsक्‍या बदल दिया जाएगा नूर में सोनाक्षी सिन्‍हा का किरदार?

क्‍या बदल दिया जाएगा नूर में सोनाक्षी सिन्‍हा का किरदार?

मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा सोनाक्षी सिन्‍हा ने अपने जन्‍मदिवस पर फिल्‍म ‘नूर’ की एक झलक से अपने प्रशंसकों को सरप्राइज दिया था। और अब ‘फोर्स 2’ के ट्रेलर लॉन्‍च करने के मौके पर सोनाक्षी सिन्‍हा ने एक और सरप्राइज दे दिया कि फिल्‍म नूर में उनका पाकिस्‍तानी पत्रकार का किरदार नहीं है।

सोनाक्षी सिन्‍हा नूर में कुछ ऐसी दिखेंगी

हालांकि, फिल्‍म नूर पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज के उपन्‍यास ‘यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है। इस फिल्‍म का निर्देशन सनहिल सिप्पी करने वाले हैं। जब फिल्‍म नूर को लेकर चर्चा शुरू हुई थी तो निर्देशक सनहिल सिप्पी ने कहा था कि सोनाक्षी सिन्‍हा फिल्म में पाकिस्तान के कराची शहर में रहने वाली 20 वर्षीय पत्रकार आएशा खान की भूमिका निभा रही हैं।

sonakshi sinha 002

जब अब सोनाक्षी सिन्‍हा से फिल्‍म नूर में पाकिस्‍तानी लड़की का निभाने के बारे में पूछा गया मिस सिन्‍हा ने इंकार करते हुए पूरा मामला ही पलट दिया। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा ने कहा कि केवल फिल्‍म पाकिस्‍तानी उपन्‍यास पर आधारित है और मैं फिल्‍म में पाकिस्‍तानी पत्रकार का किरदार नहीं निभा रही हूं।

फिल्‍म नूर में नजर आएंगी सनी लियोनी

यदि सोनाक्षी सिन्‍हा की बात मान भी ली जाए तो क्‍या उपन्‍यास में आएशा की जगह बदली जाएगी, उसको भारत या किसी अन्‍य देश से जोड़ दिया जाएगा? सवाल तो यह है।

चलते चलते…
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा का दोष नहीं, दोष परिस्‍थितियों का है, जो भारत और पाकिस्‍तान के बीच बनती जा रही हैं। दरअसल, माहौल ऐसा बन चुका है कि कोई भी निर्माता निर्देशक या अभिनेता अपने साथ पाकिस्‍तानी टैग लगाने को तैयार नहीं है। ऐसे में यदि सोनाक्षी सिन्‍हा ने मौके की नजाकत को समझते हुए अपने किरदार का सच छुपा लिया तो क्‍या बड़ी बात है।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments