मुंबई। जी हां। सरफरोश अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का फन दिखाने के लिए तैयार हैं। लेकिन, सोनाली बेंद्रे एक समय पर ज्यादा फिल्में करने के मूड में नहीं हैं।
दिलजले अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें ऐसी फिल्मों में दिलचस्पी है, जो अलग तरह की हों और उनके सुविधा अनुसार हों।
सोनाली बेंद्रे ने आईएएनएस से कहा, ‘मैंने वही किया, जो मैं चाहती थी। इसके अलावा, अब यदि कुछ अलग या मेरे अनुकूल होगा तो मैं उसमें दिलचस्पी दिखाऊंगी।’
छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकीं सोनाली बेंद्रे ने कहा, ‘जब भूमिका उत्साहित करने वाली होगी, तभी किसी फिल्म में काम करूंगी।’
मॉडलिंग की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाली बेंद्रे ‘दिलजले’, ‘सरफरोश’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
सोनाली बेंद्रे को अंतिम बार सिल्वर स्क्रीन पर 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई 2’ में देखा गया था। -आईएएनएस