मुंबई। अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन अभी तक उन्हें कुछ बहुत अच्छा नहीं मिला।
सोनम ने आईएएनएस को बताया, “मैं कोशिश कर रही हूं और ऑडिशन भी दे रही हूं। लेकिन मुझे अभी तक अच्छी पेशकश नहीं मिली है, जिससे मैं इतना प्रोत्साहित महसूस करूं कि उसके लिए समय निकाल सकूं।”
अभिनेता-निर्माता अनिल कपूर की बेटी ने ‘नीरजा’ के बाद अभी तक कोई भी फिल्म रिलीज नहीं की है। उन्होंने कहा, “मैं अभी किसी सही पटकथा का इंतजार कर रही हूं।”
सोनम से जब पूछा गया कि क्या बॉलीवुड पृष्ठभूमि के कलाकारों के लिए बाहरी कलाकारों की तुलना में फिल्मों के बीच अंतराल रखना आसान होता है, तो उन्होंने कहा, “सही चीज करने का इंतजार करने के लिए काफी साहस की जरूरत होती है। मैं अपने पिता से पैसे नहीं लेती। मैं अनिल कपूर की बेटी हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मेरे पिता मेरे सारे बिलों का भुगतान करते हैं।”
-आईएएनएस