मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अभिनीत फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ का पहला पोस्टर उनकी अच्छी दोस्त अभिनेत्री सोनम कपूर द्वारा सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया।
मां और बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म ‘निल बट्टे सन्नाटा’ का निर्देशन भूतनाथ रिटर्न्स का निर्देशन कर चुके नितेश तिवारी की पत्नी अश्विनी आयर तिवारी द्वारा किया गया है। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी।
From Neerja to Chanda this women’s day it’s all about girl power! Introducing the official… https://t.co/oGqzlivRmA pic.twitter.com/JDZrZXIX01
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) March 7, 2016
शुरू शुरू में इस फिल्म में काम करने से हिचकाने वाली स्वरा भास्कर इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए फिल्म उत्सव में बेस्ट एक्ट्ररेस अवार्ड भी प्राप्त कर चुकी हैं।
सोनम कपूर ने ट्विटर करते हुए लिखा, ‘इस महिला दिवस पर नीरजा से चंदा, लड़की शक्ति के बारे में, आधिकारिक परिचय।’
पोस्टर में स्वरा भास्कर, जो मां की भूमिका में हैं, अपनी किशोर बच्ची की साथ उछल कूद करते हुए नजर आ रही हैं। 22 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म का निर्माण आनंद एल राय एवं अजय राय कर कर रहे हैं। यह फिल्म तमिल में भी रिलीज होगी।