मुम्बई। पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म सूरमा ने बाॅक्स आॅफिस पर अच्छी पकड़ बना ली है। हालांकि, बाॅक्स आॅफिस पर संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू का क्रेज भी खत्म नहीं हुआ है।
जी हां, तीसरे रविवार को संजू ने भारतीय बॉक्स आॅफिस पर लगभग 8 करोड़ के आंकड़े को पार किया। इसके साथ ही फिल्म का अब तक भारतीय बॉक्स आॅफिस कलेक्शन 315 करोड़ रुपये हो गया है।
लगभग 3 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बाॅक्स आॅफिस पर शानदार शुरूआत करने वाली सूरमा ने शुरूआती तीन दिनों में लगभग 13 करोड़ का कारोबार किया, जो सीमित बजट की फिल्म के लिए अच्छा कहा जा सकता है।
फिल्म सूरमा ने अच्छे मौखिक प्रचार के दम पर शनिवार को बड़ी छलांग लगाते हुए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था, जो अगले दिन रविवार को बारिश और फीफा फाइनल मुकाबले के बावजूद भी स्थिर बना रहा।
तापसी पन्नु, दिलजीत दोसांझ और अंगद बेदी अभिनीत फिल्म सूरमा के पास बेहतर कमाई करने के लिए लगभग चार दिन हैं, क्योंकि आने वाले शुक्रवार को बाॅक्स आॅफिस पर नवोदित युगल जाह्नवी और ईशान अभिनीत धड़क दस्तक देने वाली है, जो सूरमा के बाॅक्स आॅफिस कलेक्शन को प्रभावित कर सकती है।