मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू का कहना है कि भारतीय महिलाओं की स्थिति यकीनन बदल रही है, लेकिन अभी उनकी सुरक्षा के लिए काफी कुछ और किया जाना शेष है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) पर आयोजित एक कार्यक्रम से इतर तब्बू ने कहा, “महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी कुछ किया जा सकता है। यह एक बड़ा मुद्दा है और मुझे खुशी है कि हम बदलाव के बारे में सोच रहे हैं।”
तब्बू डिटर्जेंट एरियल इंडिया द्वारा ‘कपड़े धोना मां का ही काम क्यों’ और ‘पिता बंटाएं जिम्मेदारी’ शीर्षक पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रही थीं। तब्बू ने कहा, “मुझे एरियल के संदेश को समर्थन देने और इसका प्रसार करने पर खुशी है, जो पिताओं को जिम्मेदारी बंटाने के लिए प्रोत्साहित करता है। एरियल का अध्ययन दर्शाता है कि बड़ी संख्या में पुरुष कपड़े धोना और खाना बनाना महिलाओं का काम मानते हैं।”
तब्बू ने कहा, “मेरे अपने परिवार में भी पुरुष और पिता जिम्मेदारी बांटते हैं। मुझे लगता है कि इस विषय पर जागरूकता फैलाना जरूरी है।” इस मौके पर एक वीडियो भी दिखाया गया। तब्बू ने कहा कि वीडियो ने उनके दिल को छू लिया। | (आईएएनएस)