मुम्बई। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं, सिने प्रेमियों में उत्सुकता पैदा करने के लिए फिल्म सुई धागा का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है।
सोमवार को सामने आए सुई धागा के फर्स्ट लुक ने एक बात तो साफ कर दी है कि अनुष्का शर्मा और वरुण धवन फिल्म में अपने परिचित किरदार या गेटअप में बिलकुल नजर नहीं आएंगे।
जानकारी के अनुसार शरत कटारिया निर्देशित फिल्म सुई धागा में अनुष्का शर्मा फैशन डिजाइनर ममता और वरुण धवन ट्रेलर मौजी का किरदार निभाएंगे। फिल्म सुई धागा गांधी जयंती से कुछ दिन पूर्व 28 सितंबर 2018 को रिलीज होने की संभावना है।
बता दें कि अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी रिलीज होने वाली है जबकि वरुण धवन ने हाल ही में अपनी फिल्म अक्टूबर की शूटिंग पूरी की है। दोनों ही पिछले कुछ समय से फिल्म सुई धागा के किरदारों में खुद को डालने के लिए तैयारी कर रहे थे।