Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsइस बोल्‍ड किरदार से बॉलीवुड में एंट्री मारेंगी मॉलीवुड की ऐश सुमन...

इस बोल्‍ड किरदार से बॉलीवुड में एंट्री मारेंगी मॉलीवुड की ऐश सुमन नेगी

मुम्‍बई। जी हां, जल्‍द ही हिंदी सिनेमा प्रेमी मॉलीवुड की ऐश्‍वर्या राय कही जाने वाली सुमन नेगी को बड़े पर्दे पर बोल्‍ड अवतार में देखेंगे।

फिल्‍म बेईमान आशिक के संबंध में मिल रही जानकारियों से तो लगता है कि सुमन नेगी बड़े पर्दे पर बिपाशा बासु, मल्‍लिका शेरावत और सनी लिओनी को टक्‍कर देने की तैयारी में हैं।

आपको बता दें कि मिस मेरठ रह चुकीं अभिनेत्री सुमन नेगी शब्बू किरण प्रोडक्शन्‍स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही सस्पेंस और रोमांटिक फिल्म ‘बेईमान आशिक’ से बॉलीवुड में डेब्‍यु करेंगी। फिल्‍म का निर्माण किरण कुमार तितोरिया कर रहे हैं जबकि निर्देशन का जिम्‍मा संदीप कुमार के पास है।

इस फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम बड़े जोर शोर से चल रहा है और संभावना है कि फिल्‍म जून 2017 में रिलीज हो जाएगी।

फिल्‍म के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री सुमन नेगी कहती हैं, ‘मैं इसमें रिया नामक कैरेक्टर निभा रही हूं। जोकि बहुत ही बिंदास और बोल्ड लड़की है। किसी भी प्रॉब्लम का सामना करने का दम रखती है। यह फिल्‍म रोमांटिक सस्‍पेंस ड्रामा है।’

फिल्‍म में बोल्‍ड अवतार होने के कारण अन्‍य बोल्‍ड अभिनेत्रियों से तुलना किए जाने पर अभिनेत्री सुमन नेगी कहती हैं, ‘मैं बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हूं। मुझे किसी से कोई लेना देना नहीं है। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे सुमन नेगी के नाम से जानें।’

गौरतलब है कि सुमन नेगी गढ़वाल उत्‍तराखंड की रहने वाली हैं। सुमन की मॉलीवुड में पहली फिल्‍म धाकड़ छोरा थी, जो बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त हिट रही। इतना ही नहीं, अभिनेत्री अभिनीत फिल्‍म किस्‍मत एक अनोखा मोड़ कांस फिल्‍म उत्‍सव में जा चुकी है।

फिल्‍म बेईमान आशिक में सुमन नेगी के अलावा सचिन चौबे, कबीर खान, अनुराग तोमर, भूपेंद्र तितोरिया, रमनदीप कौर, निशांत दिलीप जैन जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments