Monday, December 23, 2024
HomeGossip/Newsमोहल्‍ला अस्‍सी में सेंसर करने जैसा कुछ नहीं : सनी देओल

मोहल्‍ला अस्‍सी में सेंसर करने जैसा कुछ नहीं : सनी देओल

नई दिल्ली। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से अपनी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को प्रमाण पत्र मिलने का इंतजार कर रहे फिल्‍म निर्माता निर्देशक अभिनेता सनी देओल का कहना है कि सीबीएफसी को केवल फिल्मों को प्रमाणित करने का काम ही करना चाहिए न कि उन्होंने रिलीज होने से रोकने का।

सेंसर बोर्ड के साथ इतने विवाद के बाद निर्देशक अभिषेक चौबे को आखिरकार अपनी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को शुक्रवार को रिलीज करने की अनुमति मिल ही गई। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘मोहल्ला अस्सी’ को फिल्म में बनारस में प्रचलित गालियों के इस्तेमाल के कारण बोर्ड द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया है।

‘उड़ता पंजाब’ की रिलीज के बाद ‘मोहल्ला अस्सी’ के निर्माताओं का भी सीबीएफसी के खिलाफ जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर सनी ने कहा, “इस फिल्म को अब रिलीज करना चाहिए। यह एक दिन जरूर रिलीज होगी। इसमें सेंसर करने जैसा कुछ भी नहीं है। फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोका जाना चाहिए।”

sunny deol mohalla assi
‘मोहल्ला अस्सी’ के प्रमाणन से जुड़े मुद्दे के बारे में सनी ने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म के बनने के आखिरी दिन सीबीएफसी को हमें सिर्फ प्रमाणपत्र देना चाहिए था न कि इसे रिलीज होने से रोकना चाहिए था। उन्हें सिर्फ यह देखना चाहिए कि फिल्म की कहानी वास्तविक लगती है या नहीं।”

सनी ने कहा कि सेंसरशिप को इंटरनेट और टेलीविजन पर भी लागू किया जाना चाहिए, जिसका लोग गलत इस्तेमाल करते हैं। पिछली बार ‘घायल वन्स अगेन’ में नजर आए अभिनेता सनी का कहना है कि वह अपने बेटे की पहली फिल्म पर काम कर रहे हैं।

सनी देओल ने एक अन्‍य सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं वन्‍स अगेन घायल का सीक्‍वल बनाना चाहूंगा यदि कोई अच्‍छी पटकथा सामने आती है। हां, फिल्‍म में सिर्फ अभिनय करूंगा, अब निर्देशन नहीं, क्‍योंकि दोनों को एक साथ करना मुश्‍किल कार्य है।’ साथ ही, सनी देओल ने स्‍वीकार किया कि फिल्‍म का निर्देशन करना अभिनय करने से अधिक मुश्‍किल है, क्‍योंकि अभिनय में आपके पास निर्देशन की सलाह और मार्गदर्शन होता हे।

-आईएएनएस/Filmikafe Team

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments