मुम्बई। ख़बर थी कि गुजरात के सूरत में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया है, जब पत्रकार ने सनी लियोनी से पूछा कि सनी लियोनी रात के लिए कितने रुपये लेती हैं!।
मगर, इस रिपोर्ट के सामने आने से सनी लियोनी ही नहीं, उनके पति भी हैरत में पड़ गए। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने कहा, इस तरह का कुछ घटित नहीं हुआ। हम दोनों ख़बर सुनकर हैरान हैं।
डेनियल वेबर का दावा है कि किसी भी पत्रकार ने सूरत दौरे के दौरान सनी लियोनी से नहीं पूछा कि वे रात के लिए कितने रुपये चार्ज करती हैं। डेनियल वेबर ने उस बात का भी खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि आज के बाद सनी लियोनी गुजरात जाने से पहले सौ दफा सोचेंगी।
डेनियल वेबर ने कहा, सनी लियोनी अपनी अगली फिल्म ‘वन नाइट स्टैंड’ के प्रमोशन के लिए गुजरात जाएंगी।