फिल्म निर्माता से निर्देशक बनने जा रहे दिनेश विजान ने अपनी पहली फिल्म ‘राबता’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इसको लेकर युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति मेनन नजर आएंगी।
सुशांत सिंह ने राबता की कहानी कुछ महीने पहले सुनी थी, जो उनके दिल को छू गई थी। सुशांत सिंह राजपूत बेसब्री से फिल्म के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, उनकी एक अन्य फिल्म ‘एम एस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ इस साल रिलीज हो जाएगी।
#TillIGetItRight Day5 training pic.for #Raabta pic.twitter.com/HCEp8La8Gh
— Sushant S Rajput (@itsSSR) February 7, 2016
जानकारी के अनुसार, राजपूत अपनी आने वाली फिल्म ‘राबता’ के लिए अंडरवॉटर ट्रेनिंग ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सीन फिल्म के सबसे खूबसूरत सीनों में से एक है। इसलिए विजान एवं सुशांत कोई भी कमी पेशी नहीं रहने देना चाहते।
करीबी सूत्र बताते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को वैसे तो तैरना आता है। मगर, लंबे समय से उनका अभ्यास छूट गया है। और फिल्म के एक सीन में जिस तरह की तैराकी चाहिए। वो तैराकी बिल्कुल अलग है। इसमें पानी स्तह पर तैरना होगा, जो थोड़ा कठिन है।