भले ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान आधिकारिक तौर पर एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। लेकिन, समय समय पर अपने बच्चों के लिए एक छत तले रहने या एक साथ कहीं घूमने जाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

हाल ही में कोरोना वायरस की कमर तोड़ने के लिए भारत सरकार की ओर से 21 दिन का नेशनवाइड लॉकडाउन घोषित किया गया है।
ऐसे में लोगों का शहर में निकलना मुश्किल है और इस मौके की नजाकत को समझते हुए सुजैन खान ने अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन और बच्चों के साथ एक छत तले रहने का फैसला किया।
सुजैन खान के घर पहुंचने पर ऋतिक रोशन इस कद्र भावुक हुए कि ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा संदेश लिख डाला।
ऋतिक रोशन ने सुजैन खान का धन्यवाद करते हुए लिखा, ‘सह-पालन की हमारी यात्रा में इतना समर्थन और समझ रखने के लिए सुजैन का शुक्रिया। हमारे बच्चे उनके लिए हमारे द्वारा बनाई गई कहानी बताएंगे।’
गौरतलब है कि ऋतिक और सुजैन का तलाक साल 2014 में हो गया था। ऋतिक-सुजैन के अलग होने के बाद से दोनों बच्चे रेहान और रिदान रितिक के घर में रहते हैं। लेकिन बच्चों का ख्याल रखने के लिए सुजैन ने ऋतिक रोशन के जुहू वाले घर में शिफ्ट होने का फैसला किया है।












