चेन्नई। अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म ‘गाजी’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद छुट्टियां मनाने अमेरिका पहुंचीं। इससे एक सप्ताह पहले उन्होंने शूजित सरकार की आगामी फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।
तापसी ने कई-कई घंटों तक ‘गाजी’ पर काम किया। वहीं उन्होंने फिल्म के अन्य हिस्से की शूटिंग शुरू होने से पहले अपनी बहन के साथ यात्रा करने का फैसला लिया।
तापसी ने बताया, ” मेरी सूची में जो भी जगह है उसमें न्यूयॉर्क निश्चित रूप से है। इसके साथ मैंने यहां यात्रा से जुड़ी सभी चीजों का आनंद लिया। इसमें ब्रॉडवे म्यूजिकल कॉमेडी शो देखना, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर घूमना, सेंट्रल पार्क में टहलना या स्टैचू ऑफ लिबर्टी देखना शामिल है।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है मैंने सबकुछ किया, खरीदारी करना और बेहतरीन खाना नहीं भूली। सचमुच संतोषजनक यात्रा है।” फिल्म ‘गाजी’ में राणा दग्गुबाती भी प्रमुख भूमिका में है। इसमें तापसी शरणार्थी की भूमिका में नजर आएंगी। (आईएएनएस)