अनुभव सिन्हा फिर से ला रहे हैं कोर्टरूम ड्रामा, तापसी पन्नू निभाएंगी मुख्य भूमिका

0
23872

मुल्क और थप्पड़ के बाद इस फिल्म में तीसरी बार साथ काम करेंगे अनुभव और तापसी

प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा एक बार फिर से कोर्टरूम ड्रामा लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म उनकी 2018 की चर्चित फिल्म मुल्क से प्रेरित जरूर है, लेकिन मुल्क 2 नहीं होगी। तापसी पन्नू इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी, जो उनकी सिन्हा के साथ तीसरी फिल्म होगी।

Taapsee Pannu new Movie
Image source : instagram > Taapsee pannu

तापसी पन्नू और ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म मुल्क बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने एडवोकेट की भूमिका निभाई थी।

इस फिल्म में समाज से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा, जैसा कि सिन्हा की पिछली फिल्मों आर्टिकल 15, थप्पड़, अनेक और भीड़ में देखा गया था। फिल्म में मनोज पाहवा और कुमुद मिश्रा जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे, जबकि अन्य कलाकारों का चयन अभी जारी है।

अनुभव सिन्हा के बनारस मीडिया वर्क्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में दिल्ली में शुरू होगी। तापसी पन्नू पहले नेटफ्लिक्स की एक्शन थ्रिलर गांधारी की शूटिंग पूरी करेंगी, जिसमें वह एक मां के रूप में अपनी किडनैप हुई बेटी को बचाने के लिए संघर्ष करती नजर आएंगी। इसके अलावा, तापसी की रोमांटिक कॉमेडी वो लड़की है कहां भी इस साल रिलीज होने वाली है।