मुम्बई। फिल्म पिंक से चर्चित चेहरा बन चुकीं तापसी पन्नु की अगली फिल्म ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ 3 फरवरी, 2017 को रिलीज होगी।
हाल ही में ‘नाम शबाना’ की शूटिंग पूरी कर चुकीं तापसी पन्नु ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।
तापसी पन्नु ने कहा, ‘यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आप मेरे द्वारा ‘पिंक’ चुनने का कारण जान सकेंगें। ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ 3 फरवरी, 2017 को रिलीज होगी।’
दूसरे पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ अमित रॉय द्वारा निर्देशित और रोनी लाहिड़ी, सुजीत सरकार और क्राउचिंग टाइगर द्वारा निर्मित है। इससे शादी ऑनलाइन होने जा रही है।’
अमित साध ने एक ट्विट में लिखा, ‘यहां ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ 3 फरवरी, 2017 को रिलीज होगी। इसके लिए उत्साहित। अमित रॉय, तापसी, रोनी लाहिड़ी, सुजीत सरकार।’ -आईएएनएस