‘अलीगढ़’ अभिनेता राजकुमार राव रत्ना सिन्हा के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनकी को-स्टार तापसी पन्नु होंगी।
जानकारी के अनुसार, रत्ना सिन्हा, जो कि अनुभव सिन्हा की पत्नी हैं, ने राजकुमार राव को अपनी थ्रिलर रोमांस के लिए चुना है। इस फिल्म में राजकुमार राव के सामने तापसी पन्नु को कास्ट करने की बात चल रही है।
Day 2 started with a loooong bus ride and an even longer hours of shopping!! #nyc pic.twitter.com/3VvPKAwcZA
— taapsee pannu (@taapsee) February 24, 2016
स्पोटबॉयई डॉट कॉम मुताबिक फिल्म का निर्माण रत्ना सिन्हा के पति अनुभव सिन्हा करेंगे। फिल्म की शुटिंग जुलाई 2016 के बाद शुरू हो सकती है। रत्ना सिन्हा इस फिल्म से निर्देशन क्षेत्र में कदम रखेंगी।
निर्देशक अनुभव सिन्हा तुम बिन, दस, तथास्तु, कैश, रा.वन और गुलाबी गैंग जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।