बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में, उन्हें अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ शहर से रवाना होते देखा गया, और रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हैं और जल्द ही एक-दूसरे के माता-पिता से मिलने की योजना बना रहे हैं।

इसी बीच, कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने अपनी आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म Tere Ishk Mein की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आएंगी।
दिल्ली में हो रही है शूटिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें
फिल्म के यूनिट से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, “धनुष ने कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी, और आज से कृति भी अपने किरदार ‘मुक्ति’ के रूप में अपने सफर की शुरुआत कर रही हैं। यह किरदार उनके अभिनय की एक नई और गहरी परत को सामने लाएगा।”
फिलहाल, धनुष दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में शूटिंग के दौरान उन्हें हरे चेक वाले शर्ट और नीले पैंट में दौड़ते हुए देखा गया। कॉलेज के छात्रों द्वारा ली गई इन तस्वीरों और वीडियो में आनंद एल. राय भी नजर आ रहे हैं, जो किसी सीन पर चर्चा कर रहे हैं।

‘रांझणा’ के बाद फिर साथ दिखेगी धनुष और आनंद एल. राय की जोड़ी
Tere Ishk Mein फिल्म निर्माता आनंद एल. राय और धनुष की जोड़ी की तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों Raanjhanaa और एक अन्य फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म रांझणा की स्पिरिचुअल सक्सेसर कही जा रही है, जिसमें अधूरे प्रेम, तड़प और भावनात्मक उथल-पुथल को गहराई से दिखाया जाएगा।
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि भूषण कुमार और कृष्ण कुमार को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान ने तैयार किया है और इसके गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं।
धनुष और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म हिंदी और तमिल में 28 नवंबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी।












