मुंबई। करैक्टर ढीला और वीरप्पन खल्लास जैसे आइटम नंबर कर चुकी बॉलीवुड अदाकारा जरीन ख़ान ने एक करोड़ रुपये की पेशकश वाले विज्ञापन को करने से इंकार कर दिया।
जरीन ख़ान पहले काफी मोटी थी और अब जरीन ख़ान पहले से काफी पतली हो चुकी हैं। ऐसे में एक वजन कम करने वाली कंपनी ने उनको अपने विज्ञापन के लिए संपर्क किया।
मगर, अभिनेत्री जरीन खान ने वजन घटाने वाली गोलियों का प्रचार करने से इनकार करते हुए कहा कि वह उन चीजों का प्रचार नहीं करेंगी, जिन पर उन्हें खुद विश्वास नहीं है।
जरीन ने कहा, “मैं उन चीजों का प्रचार नहीं कर सकती, जिन पर मुझे खुद विश्वास नहीं है। मैं हर रोज जिम में मेहनत करती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि वजन घटाने का कोई शॉर्टकट नहीं है।”
उन्हें इस विज्ञापन के लिए 1 करोड़ रुपये के करीब की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। जरीन का मानना है कि वजन कम करने का सही तरीका मेहनत है।
-आईएएनएस