मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड अभिनेता और यशराज चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा ने बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी से किए एक वादे को तोड़ दिया।
मगर, उदय चोपड़ा ने अभिनेत्री नरगिस फाखरी और अपने रिश्ते को बचाने के लिए ऐसा किया। दरअसल, अफवाहों का बाजार गर्म है कि उदय चोपड़ा ने नरगिस फाखरी का दिल तोड़ दिया और नरगिस फाखरी स्वदेश लौट चुकी हैं।
इन अफवाहों पर विराम लगाने के लिए उदय चोपड़ा ने चुप्पी तोड़ते हुए लिखा, हम दोनों अच्छे दोस्त हैं। मीडिया की रचनात्मका की सराहना भी की और अंत में लिख दिया, यह सब असत्य है।
एक अन्य ट्विट में उदय चोपड़ा ने कहा, नरगिस तुम को याद है कि हम ने अफवाहों पर चुप रहने का वादा किया था, मगर, अब मैं इस वादे को तोड़ रहा हूं।
इससे कुछ दिन पहले एक अन्य इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने भी उदय चोपड़ा संबंधित सवाल में उदय चोपड़ा को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया था और कहा था कि मैं उदय चोपड़ा के हर ट्विट का जवाब देना अधिक महत्वपूर्ण नहीं समझती, और जिनका जवाब देना होता है देती हूं।