फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला की अगली फिल्म सरकारी वकील उज्ज्वल निकम के जीवन पर आधारित होगी।
फिल्म देश में लड़े गए कुछ सबसे विवादास्पद केसों की पैरवी करने वाले नायक की कहानी बयान करेगी। उज्ज्वल निकम ने 1993 के मुम्बई विस्फोटों और 2008 मुम्बई हमले के संदिग्धों के खिलाफ केस लड़ने में सेवाएं दी थी।
गौरतलब है कि उमेश शुक्ला की पिछली फिल्म 102 नॉट आउट थी, जो साल 2018 में आई थी। इसके अलावा उमेश शुक्ला ओह माय गॉड और ऑल इज वेल का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा, ‘सभी नायक टोपी नहीं पहनते हैं, कुछ काला कोट पहनते हैं। वो भारत में बदलाव लाने के लिए न्याय में विश्वास करता है, बदला लेने में नहीं।’
गौरतलब है कि फिल्म की पटकथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला लिख रहे हैं। अभी तक कलाकारों की चयन नहीं हुआ।
लेकिन उनके सूत्रों का मानना है कि उमेश शुक्ला अपनी फिल्म के लिए परेश रावल या अमिताभ बच्चन को लीड भूमिका के लिए चुन सकते हैं।