अहमदाबाद। ओएमजी — ओह माय गॉड और 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके फिल्मकार उमेश शुक्ला जल्द ही गुजराती सिनेमा में कदम रखेंगे। इस बात का खुलासा खुद मशहूर फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला ने किया।
इंटरनेशनल गुजराती फिल्म फेस्टिवल में नामांकित हुई फिल्मों के घोषणा समारोह में फिल्मी कैफे से बात करते हुए फिल्मकार उमेश शुक्ला ने कहा, ‘बिलकुल, मैं जल्द ही गुजराती सिनेमा में कदम रखूंगा। फिल्म की पटकथा लगभग पूरी हो चुकी है। यह एक बड़ी स्टार कास्ट वाली एक शानदार फिल्म होगी।’
गौरतलब है कि हाल ही में उमेश शुक्ला निर्देशित वेब सीरीज मोदी : जर्नी आफ अ कॉमन मैन को ईरोज की ओर से अपने डिजीटल वीडियो प्लेटफॉर्म ईरोज नाउ पर रिलीज किया गया है।