मुम्बई। फिल्मकार संजय गुप्ता निर्देशित और ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म काबिल को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
ताजा अपडेट यह है कि ग्रेट ग्रांड मस्ती अभिनेत्री उर्वशी रौतेला काबिल में एक विशेष गाने पर डांस करती नजर आएंगी, जो पुराने सुपरहिट गीत सारा जमाना का रीमेक है।
जैसे कि हम सूत्रों के हवाले से पहले ही बता चुके हैं कि फिल्म काबिल में सारा जमाना गाने को रीक्रिएट किया जा रहा है। इस गाने की धुन राजेश रोशन ने तैयार की थीं, जो राकेश रोशन के भाई हैं।
सूत्रों की मानें तो फिल्म काबिल की शूटिंग अंतिम चरण में है। और फिल्म निर्माता राकेश रोशन संजय गुप्ता के काम से काफी संतुष्ट बताये जा रहे हैं।
यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ यामी गौतम नजर आएंगी।