मुम्बई। करण जौहर की ड्राइव, अभिषेक कपूर की केदारनाथ और अभिषेक चौबे की आगामी फिल्म कर रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने सौंदर्य उत्पाद का प्रचार करने से इंकार कर दिया है। हालांकि, सुशांत सिंह राजपूत गार्नियर की एक क्रीम के लिए प्रचार कर चुके हैं।
हाल ही में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को एक बड़ी सौंदर्य उत्पाद निर्माता कंपनी ने अपने उत्पाद के प्रचार के लिए अप्रोच की थी। इस कंपनी की ओर से सुशांत सिंह राजपूत को लगभग 15 करोड़ रुपये आॅफर किए गए थे।
इस डील के अधीन सुशांत सिंह राजपूत को लगभग 3 साल तक उत्पाद का प्रचार करना था और छह विज्ञापनों की शूटिंग करनी थी।
सूत्रों का कहना है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ऐसे उत्पाद का विज्ञापन नहीं करना चाहते, जो वह स्वयं इस्तेमाल नहीं करते हैं या एक चमड़ी को दूसरी से बेहतर बनाने की अपील करते हों।
गौरतलब है कि पिछले साल अभिनेता अभय देओल ने सौंदर्य उत्पादों का प्रचार करने वाले फिल्म स्टारों पर जबरदस्त हमला बोला था।