वडोदरा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात्रि जैसे ही रईस अभिनेता शाह रुख खान अगस्त क्रांति से पहुंचे, वैसे ही रेलवे स्टेशन पर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए भीड़ टूट पड़ी, और इस दौरान एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को शाह रुख खान अपनी अगली फिल्म रईस के प्रचार के लिए ट्रेन से दिल्ली रवाना हुए थे। इसी यात्रा दौरान शाह रुख खान रात्रि 10.42 बजे के आस पास वडोदरा रेलवे स्टेशन पहुंचे और अपने कोच के गेट पर आकर अपने प्रशंसकों के रूबरू हुए।
इस दौरान शाह रुख खान की झलक पाने के लिए अफरा तफरी मच गई। इस अफरा तफरी में 45 वर्षीय फरीद सेवानी नामक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। इतना ही नहीं, इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हलका फुलका लाठीचार्ज भी किया।
हालांकि, इस मामले में केंद्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे सुरक्षा बल के डायरेक्टर जनरल को पूरे घटनाक्रम की जांच करने के आदेश दे दिए हैं। वहीं, अभिनेता शाह रुख खान ने मंगलवार को दिल्ली पहुंचते ही इस घटना पर शोक व्यक्त किया गया है।