मुम्बई। फिल्म जुड़वा 2 के बाद अब चॉकलेटी अभिनेता वरुण धवन अपनी अगली फिल्म अक्टूबर की शूटिंग करने जा रहे हैं, जिसका निर्देशन शूजित सरकार करेंगे।
इस फिल्म के लिए लीडिंग लेडी की तलाश की जा रही थी, जो खत्म हो चुकी है। लेकिन, यह तलाश एक नये नवेले चेहरे पर जाकर खत्म हुई।
जी हां, फिल्म अक्टूबर में अभिनेता वरुण धवन किसी लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ रोमांस करने की बजाय एक नवोदित अदाकारा के साथ रोमांस करेंगे।
जानकारी के अनुसार शूजित सरकार की अगली फिल्म अक्टूबर में बनीता संधू लीड भूमिका निभाने जा रही हैं, जो इससे पहले कई विज्ञापनों में अपनी मॉडलिंग और एक्टिंग कला का हुनर दिखा चुकी हैं। वैसे बनीता संधू वोडाफोन विज्ञापन के लिए जानी जाती हैं।
बता दें कि वरुण धवन और बनीता संधू अभिनीत और लव स्टोरी आधारित फिल्म अक्टूबर 1 जून 2018 को रिलीज होगी। इसकी शूटिंग इस महीने में दिल्ली में शुरू होगी।