Friday, January 3, 2025
HomeGossip/Newsवीरे दी वेडिंग की शूटिंग टली, अब इस महीने से होगी शुरू

वीरे दी वेडिंग की शूटिंग टली, अब इस महीने से होगी शुरू

मुम्‍बई। जी हां, पिछले साल घोषित की गई करीना कपूर और सोनम कपूर अभिनीत फिल्‍म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि इस फिल्‍म की शूटिंग पिछले साल शुरू होने वाली थी। लेकिन, करीना कपूर की गर्भावस्‍था के कारण फिल्‍म की शूटिंग को स्‍थगित करना पड़ा। कहा जा रहा था कि फिल्‍म वीरे की वेडिंग की शूटिंग करीना कपूर के स्‍वस्‍थ होते ही अप्रैल 2017 में शुरू की जाएगी।

लेकिन, अब फिल्‍म वीरे की वेडिंग की शूटिंग अगस्‍त 2017 से शुरू होगी और फिल्‍म को दो महीनों की समय अवधि के अंदर शूट किया जाएगा।

शूटिंग शुरू होने में हो रही देरी का कारण सोनम कपूर की व्‍यस्‍तता बतायी जा रही है जो इस समय अक्षय कुमार अभिनीत पैडमैन और संजय दत्‍त बायोपिक की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं।

अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर निर्मित फिल्‍म में सोनम कपूर व करीना कपूर के अलावा स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिया भी अहम भूमिका में हैं।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments