मुम्बई। जी हां, विद्या बालन की अगली फिल्म बेगम जान का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इस पोस्टर में विद्या बालन कातिलाना लुक में नजर आ रही हैं।
आंखों और चेहरे पर रौब, बाजू में हुक्का और बंदूक, सिंहासन पर विद्या बालन पोस्टर के शीर्ष पर लिखा है, ‘मेरा शरीर, मेरा घर, मेरा देश, मेरे नियम’। ऐसे में बड़ी धमाल होने के संकेत मिल रहे हैं।
श्रीजित मुखर्जी निर्देशित फिल्म बेगम जान 14 अप्रैल 2017 को रिलीज होने जा रही है।