मुम्बई। हाल ही में एक रेडियो स्टेशन पर बातचीत करते हुए विद्या बालन ने अपनी एक आदत का खुलासा किया। विद्या बालन ने खुलासा करते हुए कहा कि उनको किसी की जासूसी करने में बड़ा मजा आता है।
विद्या बालन ने आगे बात जारी रखते हुए कहा, ‘मुझे लोगों के बारे मेंं सब कुछ जानना पसंद है और मेरे अंदर का कीड़ा मुझे ऐसा करने के लिए कहता है।’
एक सवाल के जवाब में विद्या बालन कहती हैं कि मैं असल जीवन में अमिताभ बच्चन की जासूसी करना चाहूंगी। अमिताभ बच्चन की जासूसी करना मजेदार होगा। दरअसल, अमिताभ बच्चन जब कैमरे के सामने होते हैं, वो एक अलग तरह के इंसान होते हैं।
बता दें कि विद्या बाालन और अमिताभ बच्चन एकलव्य, पा और तीन जैसी फिल्मों में साथ साथ काम कर चुके हैं।