नई दिल्ली। सेल्फी का नशा हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। मगर, कभी कभी सेल्फी बड़ी हस्तियों के लिए मुश्किल का कारण भी बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड ड्रीमबोट वरुण धवन के साथ।
दरअसल, ‘इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट’ में वरुण धवन अपनी पेशेवर और निजी जिंदगी की बातों को साझा करने आए थे। कार्यक्रम में शामिल होने आए अभिनेता वरुण धवन के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके प्रशंसकों का समूह मंच पर चढ़ गया।
Omg! इतनी सी उम्र में वरुण धवन ने किया पहला चुंबन
सेल्फी लेने वालों में अधिकतर महिलाएं थी। महिलाओं के साथ कुछ युवक भी मंच पर चढ़ आए। महिला प्रशंसकों के स्टेज पर सेल्फी लेने के लिए पहुंचने से वहां करीब पांच मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
युवकों और युवतियों को सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन उनका प्रयास नाकाम रहा। भीड़ को नियंत्रित करने के प्रयास में एक सुरक्षा कर्मी मंच पर गिर भी गया। कई चेतावनियों और वरुण धवन के वापस जाने की बात कहे जाने के बाद लोग काबू में आए।
इससे पहले वरुण ने भी भीड़ से अनुरोध करते हुए कहा, “आप लोग रोएं नहीं। मेरे लिए प्रत्येक शख्स के साथ सेल्फी लेना संभव नहीं है।” -आईएएनएस