Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsकभी संत गुरमीत राम रहीम सिंह से ​ऋतिक रोशन ने मांगे थे...

कभी संत गुरमीत राम रहीम सिंह से ​ऋतिक रोशन ने मांगे थे एक्टिंग टिप्स!

जेम्स कैमरून को टक्कर देने वाले थे बलात्कारी संत गुरमीत राम रहीम सिंह

मुम्बई। जैसा हम जानते हैं कि सोमवार, 28 अगस्त 2017, को सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुखिया और गद्दीनशीं संत गुरमीत राम रहीम सिंह को दो साध्वियों के साथ बलात्कार करने के जुर्म में दोषी ठहराते हुए 20 साल की सजा सुनायी है और 30 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया है।

लेकिन, शायद यह बात आपको पता न हो कि कभी ऋतिक रोशन ने संत गुरमीत राम रहीम सिंह की एक्टिंग से प्रभावित होकर उनसे अभिनय गुर सिखाने की ​रिक्वेस्ट की थी और संत भविष्य में जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार को टक्कर देने वाली फिल्म का निर्माण करने वाले थे।

दरअसल, यह बात उस समय की है जब संत गुरमीत राम रहीम सिंह की पहली फिल्म रिलीज हुई थी। वैसे तो संत अब तक लगभग पांच फिल्में कर चुके हैं और छठी फिल्म आॅनलाइन गुरूकुल लाइन में थी।

News 18 समूह से जुड़े संवाददाता पंकज कपाही ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपनी पुरानी बातचीत का जिक्र करते हुए लिखा है, ‘मुझे याद है डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम की पहली फ़िल्म MSG आयी तो मैंने उसका इंटरव्यू पंजाबी में किया, शायद डेरा मुखी का टीवी पर पहला पंजाबी इंटरव्यू था।

मैंने पूछा पंजाबी बढ़िया बोलते हो आने वाले दिन में पंजाबी फ़िल्म में भी नज़र आओगे?

जवाब- मुझे हॉलीवुड से ऑफ़र आ रहे, मैं अवतार (हॉलीवुड फ़िल्म) जैसी फ़िल्म अगली बनाऊँगा, जिसमें रितिक रोशन, जॉन अब्राहम, आमिर खान जैसे कलाकार मेरे साथ होंगे, रितिक ने शूटिंग के दौरान मेरी ऐक्टिंग देखी, वो मुझे कहते, गुरूजी मुझे भी ऐक्टिंग के टिप्स दो।

वैसे संत गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए ऐसा करना मुश्किल न था क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स आॅफिस पर करोड़ों की कमाई करने का दम रखती हैं।

आलम तो यह है कि अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना भी उस समय दुविधा में फंस गईं थी, जब संत से अभिनेता बने गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म​ हिंद का नापाक को जवाब और अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 2 एक साथ रिलीज हुईं थी। दरअसल, ट्विंकल खन्ना भी बाबा से काफी प्रभावित थी।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments