वरुण धवन ने इसलिए छोड़ दी श्रीराम राघवन की अगली फिल्‍म!

0
226

मुम्‍बई। जी हां, बदलापुर बना चुके श्रीराम राघवन एक नई फिल्‍म के साथ बड़े पर्दे पर दस्‍तक देने के लिए तैयारियां कर रहे हैं। लेकिन, दिलचस्‍प बात यह है कि श्रीराम राघवन अपनी अगली फिल्‍म हर्षवर्धन कपूर के साथ बना रहे हैं, जो फिल्‍म के लिए उनकी पहली पसंद नहीं हैं।

सूत्रों की मानें तो श्रीराम राघवन अपनी इस फिल्‍म के लिए वरुण धवन को साइन करना चाहते थे, जिसके साथ फिल्‍मकार बदलापुर बना चुके हैं। लेकिन, वरुण धवन ने श्रीराम राघवन को इंकार कर दिया क्‍योंकि इसमें वरुण धवन को एक अंधे व्‍यक्‍ति का किरदार अदा करना था।

varun dhawan

जानकारों का कहना है कि वरुण धवन ने इसलिए फिल्‍म छोड़ दी क्‍योंकि इस तरह का किरदार ऋतिक रोशन की फिल्‍म काबिल में भी नजर आने वाला है। हालांकि, कुछ महीने पहले रिलीज हुई दो लफ्जों की कहानी में भी कुछ ऐसा ही था। उसके अलावा कुछ वीडियो गानों में भी ऐसा देखने को मिला।

अब यह तो वक्‍त ही बतायेगा कि वरुण धवन की ना फायदेमंद है या नुकसानदेह। फिलहाल, वरुण धवन की ना से हर्षवर्धन कपूर को एक फिल्‍म मिल गई।