अभिनेता अर्जुन कपूर पंजाबी बोल रहे हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि अर्जुन कपूर ऐसा किसी फिल्म के लिए कर रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं।
इस बार ‘की एंड का’ के अभिनेता अर्जुन कपूर ट्विटर पर पंजाबी में बातचीत कर कुछ नई खिचड़ी पका रहे हैं। जी हां, बोनी कपूर के पुत्र यूट्यूब एंटरटेनर लिल्ली सिंह के साथ बतिया रहे हैं, पंजाबी में।
Ayeeee! So we’re gonna hang out then? https://t.co/5kPDUGKpcb
— Lilly Singh (@IISuperwomanII) March 6, 2016
दरअसल, लिल्ली सिंह ने ट्विटर पर एक पोस्ट की कि वे जल्द मुम्बई आ रही हैं। इसकी भनक जब अर्जुन कपूर को लगी तो पंजाबी में शुरू पड़ गए और मांग डाली शो की टिकट।
अर्जुन कपूर ने पंजाबी में लिखा, तुम बस जगह बता दो, मैं वहां आ जाउंगा। लगता है कि लिल्ली सिंह के बहुत बड़े फैन हैं, अर्जुन कपूर। इतना ही नहीं, ‘की एंड का’ का अगला गीत ‘मोस्ट वांटेड मुंडा’ भी रिलीज होने जा रहा है।
I’m going to slide into your DMs like ???? https://t.co/7MLynDAUYS
— Lilly Singh (@IISuperwomanII) March 6, 2016
लिल्ली सिंह, सुपरवूमैन नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं। इसकी सदस्य 8,062,087 लोगों ने ले रखी है। इस पर काफी सारे वीडियो अपलोड हैं, जिसमें लिल्ली सिंह तरह तरह के एक्ट करती नजर आ रही हैं।
लिल्ली सिंह के ट्विट अनुसार, @YouTubeFanFest के प्रोग्राम के लिए मुम्बई आ रही हैं, जो 18 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। इस टूर को लिल्ली सिंह भी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं, उनके ट्विटर पर अपलोड विडियो से स्पष्ट पता चल रहा है।
I’m coming to @YouTubeFanFest on March 18 in Mumbai! I’m giving away lots of tickets soon! Stay tuned! #LillyInIndia pic.twitter.com/LHxmxebwkY
— Lilly Singh (@IISuperwomanII) March 6, 2016