मुंबई। अपनी चारों फिल्मों में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके निर्देशक-लेखक आर.बाल्की का कहना है कि वह शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि, बाल्की का कहना है कि अच्छी फिल्मों की पटकथा होने के बाद ही वह दोनों से संपर्क करेंगे।
बाल्की ने एक खास साक्षात्कार में आईएएनएस को बताया, “मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए एक अच्छी पटकथा होनी चाहिए। मैं सलमान और शाहरुख के साथ काम करना चाहूंगा, बस उनके लिए एक सही विचार का होना जरूरी है।”
निर्देशक ने आगे कहा, “उनके साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा, लेकिन अच्छी पटकथाओं के बगैर उनके साथ काम करने का कोई मतलब नहीं है। एक अच्छी फिल्म का विचार होने के बाद ही उनसे संपर्क करूंगा।”
बाल्की की पत्नी गौरी शिंदे अपनी सफल फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से निर्देशन जगत में कदम रखने के बाद शाहरुख और आलिया भट्ट के साथ अपनी अगली फिल्म में व्यस्त हैं।
निर्देशक ने कहा कि उनकी पत्नी उन्हें ‘की एंड का’ में लिखे अर्जुन कपूर के किरदार के कुछ गुण सीखने के लिए कहती हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।