ह्यूस्टन। गायिका और अभिनेत्री बेयोंसे विनाशकारी तूफान हार्वे की चपेट में आए लोगों की मदद करने के लिए अपने गृहनगर ह्यूस्टन पहुंची।
गायिका बेयोंसे ने ह्यूस्टन की सेंट जॉन की चर्च पहुंचकर उन सभी का शुक्रिया अदा किया, जो इस मुश्किल घड़ी में ह्यूस्टन के लोगों की मदद के लिए आगे आए।
स्थानीय तूफान पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए पहुंची बेयोंसे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘ह्यूस्टन मेरा घर है। मैं ईश्वर को धन्यवाद कहती हूं कि आप और आपके बच्चे सुरक्षित हैं।’
अभिनेत्री ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, ‘मैं लगभग नौ दस साल की थी, जब मैं पहली बार इस चर्च में बैठी थी, जहां आज मेरी बेटी बैठी हुई है। मैंने अपना पहला एकल गाना यहां पर ही गाया था। मैं आपका शुक्रिया अदा करती हूं, मेरे परिवार के उत्थान के लिए, मेरे के लिए दुआ करने के लिए और मुझे प्यार की अविश्वसनीय उदाहरण बनाने के लिए।’
इसके अलावा बेयोंसे ने उन लोगों से भी मुलाकात की, जो तूफान के कारण अपना घर गंवा चुके हैं। इसके अलावा गायिका बेयोंसे और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने जगह जगह तूफान पीड़ितों के लिए खाने पीने का प्रबंध भी किया।