Friday, December 20, 2024
HomeHollywood +जोअना करुपा ने जानवर सर्कसों के विरोध में उठाया इतना बोल्ड कदम!

जोअना करुपा ने जानवर सर्कसों के विरोध में उठाया इतना बोल्ड कदम!

न्यूयॉर्क। रियल हाउसवाइवज आॅफ मियामी स्टार जोअना करुपा का सिर घूमा और जंगली जानवर सर्कसों के विरोध में बड़ा कदम उठाते हुए 38 वर्षीय अदाकारा ने अपने शरीर को बाघ के शरीर के रंग जैसा पेंट करवाया।

Joanna-Krupa From The Sun

रंगदार बदन में सेक्सी लग रही रियलिटी स्टार के हाथ में एक तख्ती पकड़ी हुई थी, जिस पर लिखा हुआ था कि अब जंगली जानवरों की सर्कस पर प्रतिबंध लगाओ।

यह फोटोशूट लंडन में हाउस आॅफ पार्लियामेंट के सामने शूट किया गया। दरअसल, इस तरह नग्न शरीर पर बाघ के शरीर जैसा रंग रोगन करवाने का मतलब अपनी बात को दूर तक पहुंचाना था और जोअना ऐसा करने में पूरी तरह सफल हुई।

बता दें कि फोटो शूट के दौरान जोअना करुपा ने केवल तन पर पैंटी पहनी हुई है और बाकी का पूरा शरीर नग्न है, जो पेंट से कवर किया गया है।

जोअना, जो अपनी सोशल मीडिया बायोग्राफी में जानवर प्रेमी लिखती हैं, जानवरों के अधिकारों के लिए जुनूनी रूप से वकालत करती हैं और अपने सोशल मीडिया खाते पर भी समय समय पर जानवरों पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाती हैं।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments