Saturday, December 21, 2024
HomeHollywood +​माहिरा ख़ान ने रणबीर कपूर के साथ सिगरेट सुलगाई, तो कईयों के...

​माहिरा ख़ान ने रणबीर कपूर के साथ सिगरेट सुलगाई, तो कईयों के दिल सुलगे

मुम्बई। ​फिल्म रईस से बॉलीवुड डेब्यु करने वाली पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान इनदिनों सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना कर रही है।

दरअसल, कुछ दिन पहले माहिरा खान और रणबीर कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। इन तस्वीरों में माहिरा खान और रणबीर कपूर सिगरेट के कश लगा रहे हैं।

पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान का सिगरेट पीना सोशल मीडिया यूजर्स को कांटे की तरह चुभ गया। इसके बाद माहिरा खान को उनके सोशल मीडियाई खातों पर जाकर जितने मुंह उतनी बातें कही जाने लगी।

इस बीच माहिरा खान का बचाव करते हुए अभिनेत्री सोमी अली ने डीएनए से कहा, ‘माहिरा खान सिगरेट ही तो पी रही है, इसमें हाय तौबा मचाने वाली कौन सी बात होगी? मैं मानती हूं कि सिगरेट पीना हानिकारक है, अगर आपको अच्छा नहीं लगता तो नजरअंदाज करो।’

उधर, इस मामले में एनडीटीवी से बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा, ‘मैंने हाल ही महीनों में माहिरा खान को व्यक्तिगत तौर पर जाना है। मैं उनका आदर करता हूं क्योंकि वह अच्छी इंसान हैं। उन्हें एक औरत होने के कारण इस तरह जज करना अच्छी बात नहीं है।’

अभिनेत्री हुमाइमा मलिक ने कहा, ‘ठीक है तो अब से आप किसी को डेट नहीं कर सकते, धूम्रपान नहीं कर सकते, बाहर नहीं जा सकते, जो आप पहनना चाहते हैं, वो पहन नहीं सकते क्यों​कि आप सेलिब्रिटी हैं, वाह यार हद है।’

बता दें कि माहिरा खान और रणबीर कपूर कुछ महीने पहले दुबई में हुए एक अवार्ड समारोह में नजर आए थे। वैसे पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान इनदिनों अपनी अगली फिल्म वरना के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments