Sunday, December 22, 2024
HomeLatest Newsमनोज वाजपेयी के साथ द फैमिली मैन 2 से डिजिटल डेब्‍यु करेंगी...

मनोज वाजपेयी के साथ द फैमिली मैन 2 से डिजिटल डेब्‍यु करेंगी अभिनेत्री समंता

अमेज़न ओरिजनल सीरीज, ‘द फैमिली मैन’ की शानदार सफलता को देखते हुए प्राइम वीडियो ने घोषणा की है कि उन्‍होंने इस शो के दूसरे सीजन को हरी झंडी दे दी है।

‘द फैमिली मैन’ के सीजन 2 में श्रीकांत तिवारी को एक नये, दमदार, विरोधी के सामने उतारा गया है और यह एक रोमांचक, आकर्षक और एक्‍शन से भरपूर कहानी की पेशकश करता है। इस दौरान घर-परिवार, अपनेपन और मनमुटाव की चीजें जारी रहेंगी।

सीजन 2 में साउथ इंडियन सुपरस्‍टार समंताअक्किनेनी डिजिटल डेब्‍यू करेंगी जोकि मनमोहक, समीक्षकों द्वारा पसंद किये गये अभिनय के लिये मशहूर हैं। समंता, पद्मश्री प्राप्‍त मनोज वाजपेयी, राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता, प्रियामणि के साथ पूरे देशभर के शानदार कलाकारों जैसे शारिब हाशमी, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदूजा, श्रेया धनवंतरी, शादाब अली, वेदांत सिन्‍हा और महक ठाकुर के साथ शामिल हो रही हैं।

इस शो को राज और डीके ने अपनी प्रोडक्‍शन कंपनी ‘डी2आर फिल्‍म्‍स’ के माध्‍यम से तैयार किया है, इसका निर्देशन और निर्माण किया है। इसे लिखा है राज और डीके तथा सुमन कुमार ने। इसके पहले सीजन को समीक्षकों और दर्शकों ने इसके नयेपन, वास्‍तविकता, आम किरदारों की वजह से काफी पसंद किया। साथ ही इसमें जिस तरह से जासूसी से भरपूर थ्रिलर के साथ ह्यूमर और परिवारिक रूपरेखा को शामिल किया गया, उसे बहुत सराहा गया। कलाकारों का शानदार अभिनय खासतौर से श्रीकांत तिवारी के रूप में मनोज वाजपेयी की भूमिका ने दर्शकों की बेचैनी बढ़ा दी कि आखिर आगे क्‍या होने वाला है।

विजय सुब्रमण्यिम, डायरेक्‍टर तथा हेड, कंटेंट, अमेज़न प्राइम वीडियो इंडिया ने कहा, ‘’हमारे इंटरनेशनल ओरिजनल्‍स में स्‍पाई थ्रिलर्स सबसे ज्‍यादा मशहूर जोनर है; और हमें यह देखकर बेहद खुशी हुई कि ‘द फैमिली मैन’ के लिये भारत में उस वैश्विक चलन को रिक्रिएट किया गया। यह बड़ी दिलचस्‍प बात है कि इस शो को भारत और विदेशों में भी पसंद किया गया। ‘‍द फैमिली मैन’ भारत में हमारी सबसे ज्‍यादा देखी गयी ओरिजनल सीरीज है! हम ‘द फैमिली मैन’ के एक और सफल सीजन के लिये टैलेंटेड जोड़ी राज और डीके के साथ काम करने के लिये बेहद उत्‍सुक हैं।‘’

अपनी प्रोडक्‍शन कंपनी, ‘डी2आर फिल्‍म्‍स’ के माध्‍यम से अमेज़न ओरिजनल्‍स, ‘द फैमिली मैन का निर्माण करने वाले, राज और डीके ने कहा, ‘’द फैमिली मैन’ ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है और इसे बनाने के लिये अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ साझीदारी की खुशी हम बयां नहीं कर सकते। मुझे उम्‍मीद है कि दर्शक इस शो से खुद को जोड़ पायेंगे और उन्‍हें यह पसंद आयेगा, रिलीज होने के कुछ ही दिनों के अंदर इसे जितना प्‍यार मिला, उससे हम सही मायने में काफी खुश हैं। हमारे अखिल-भारतीय कलाकारों को पूरे देशभर से कमाल की तारीफें मिल रही हैं। हम बेहद खुश है कि कंटेंट की क्‍वालिटी और परफॉर्मेंस, भारत में विभिन्‍न फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पहले से मौजूद दीवारों को सही मायने में गिरा रही है। अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ मिलकर यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम एक नये सीजन के साथ लौट रहे हैं, जोकि पहले से भी कहीं ज्‍यादा रोमांचक और थ्रिल से भरपूर होगा। इसकी कहानी और भी गंभीर हो जायेगी।‘’

एक्‍टर मनोज वाजपेयी ने कहा, ‘’एक एक्‍टर के लिये इससे ज्‍यादा बेहतर अहसास नहीं हो सकता कि उसे दर्शकों और फैन्‍स की तारीफें मिले। ‘द फैमिली मैन’ में हमारी परफॉर्मेंस को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, वह हैरान कर देने वाली है और मैं राज तथा डीके तथा अमेज़न प्राइम वीडियो का शुक्रगुजार हूं कि उन्‍होंने मुझ पर भरोसा जताया और उन्‍होंने मुझे दोषपूर्ण लेकिन बेहद वास्‍तविक श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाने का मौका दिया। अमेज़न प्राइम वीडियो के साथ काम करने का अनुभव कमाल का है और मैं इसके दूसरे सीजन के लिये वाकई बहुत खुश हूं।‘’

समंता अक्किनेनी ने कहा, ‘ डिजिटल दुनिया की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के साथ, मुझे पता था कि मुझे इस क्रांति का हिस्‍सा बनना ही है। भारत की सबसे पसंदीदा सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के साथ डिजिटल डेब्‍यू करने से बेहतर और क्‍या हो सकता है। मुझे राज और डीके का काम पसंद है और उन्‍होंने अमेज़न प्राइम वीडियो को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहुंचाया और उसे स्‍थापित किया है, मुझे इससे बेहतर साझीदारी नहीं मिल सकती थी। इस शो में मेरी भूमिका उससे काफी अलग है जो मैंने अब तक निभायी हैं। मैं निश्चित तौर पर अपने फैन्‍स को हैरान करने के साथ ही उन्‍हें खुश करूंगी।‘’

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments