मुम्बई। अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अभिनीत फिल्म हेट स्टोरी 4 का नया गाना आशिक बनाया आपने रिलीज हो चुका है, जो हिमेश रेश्मिया का बतौर प्लेबैक सिंगर डेब्यु और सुपरहिट गाना है।
फिल्म हेट स्टोरी 4 के गाने आशिक बनाया आपने को नेहा कक्कड़ और हिमेश रेश्मिया ने गाया है जबकि इसके बोल मनोज मुंताशिर ने लिखे हैं और संगीत तनिष्क बागची ने तैयार किया है।
बता दें कि पुराने गाने में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता का जुनूनी रोमांस दिखाया गया था तो इस नये गाने में उर्वशी रौतेला की कामुक अदाओं के साथ आकर्षक नृत्य दिखाया गया है।
30 जनवरी 2018 को म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के आधिकारक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को अब तक लगभग 13,929,018 बार देखा जा चुका है।
इससे पहले उर्वशी रौतेला पिछले साल ऋतिक रोशन और यामी गौतम अभिनीत फिल्म काबिल में हसीनों का दीवाना पर जमकर ठुमके लगा चुकी हैं।