Sunday, December 22, 2024
HomeLatest Newsगुजराती फिल्‍म आव तारु करी नाखु का Title Track रिलीज

गुजराती फिल्‍म आव तारु करी नाखु का Title Track रिलीज

मुम्‍बई। आगामी 2 जून को रिलीज होने जा रही गुजराती कॉमेडी फिल्‍म आव तारु करी नाखु का शीर्षक गीत रिलीज हो चुका है।

फिल्‍म के मुख्‍य कलाकार टिक्कू तल्सानिया, अमर उपाध्याय और आदित्य कपाड़िया पर फिल्‍माए गए इस गाने को प्रमोशनल नंबर की तरह शूट किया गया है।

फिल्‍म आव तारु करी नाखु के टाइटल नंबर का संगीत केदार भगत ने तैयार किया और इस गाने को बॉलीवुड पार्श्‍व गायक शान ने आवाज दी है।

राहुल मेवावाला निर्देशित फिल्‍म आव तारु करी नाखु में टिक्कू तल्सानिया, अमर उपाध्याय, आदित्य कपाड़िया, मनीषा कानोजिया, मोनल गज्जर, तपन भट्ट और तनवी ठक्‍कर आदि कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे।

फिल्‍म के सह निर्माता धिमिर पीपावत ने फिल्‍मी कैफे से बात करते हुए कहा, ‘आव तारु करी नाखु, जो एक हास्‍य फिल्‍म है, दर्शकों को खूब पसंद आएगी। फिल्‍म संगीत पर काफी शिद्दत के साथ काम किया गया है क्‍योंकि संगीत फिल्‍म की रूह होता है।’

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments