अहमदाबाद। पंजाबी फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह, जो अन्य भाषाओं में भी डब होकर रिलीज होगी, का नया गाना इश्क दा तारा न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर रिलीज हुआ।
इससे पहले केवल बॉलीवुड की इक्का दुक्का फिल्मों का प्रचार टाइम्स स्क्वायर पर हुआ है। इसमें सलमान खान अभिनीत ट्यूबलाइट भी शामिल है।
6 अप्रैल 2018 को रिलीज होने वाली गिप्पी गरेवाल और अदिति शर्मा अभिनीत फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह का नया गाना इश्क दा तारा को खुद गिप्पी गरेवाल ने गाया है और इस गीत को पंजाबी गीतकार हैप्पी रायकोटी ने लिखा है।
इस रोमांटिक नंबर का संगीत जय के ने तैयार किया है। इस गीत को गिप्पी गरेवाल और अदिति शर्मा पर फिल्माया गया है। यह गीत पुराने समय की याद दिलाता है, जब पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में मेलों का चलन जोरों पर था। इस गाने में एक युवक अपने प्रेम भाव को एक लड़की के सामने व्यक्त करता है, जो मेला देखने आयी है।