नई दिल्ली। मशहूर बैंड ‘वीवा’ की सदस्य रहीं गायिका नेहा भसीन ने हाल ही में अपना सातवां लोकगीत ‘नई जाना’ रिलीज किया था।
अब उन्होंने सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सुलतान’ के एक रोमांटिक गीत को अपनी आवाज दी है। नेहा ने कहा कि उन्होंने 2002 की फिल्म ‘आंखें’ के सीक्वल के लिए भी एक गीत गाया है।
गायिका ने कहा कि ‘सुलतान’ के गीत में लोकगीत की झलक है।
नेहा ने आईएएनएस से कहा, “आपको ‘सुलतान’ के गीत में भी लोकगीत की झलक दिखाई देगी। यह लोकगीत नहीं है, लेकिन इसकी रचना कुछ-कुछ लोकगीत जैसी है। इसमें राजस्थानी लोकगीत की झलक है।”
नेहा ने कहा, “‘सुलतान’ का गीत एक रोमांटिक गीत है और ‘आंखें 2’ का गीत एक डांस नंबर है। ‘सुलतान’ जुलाई में रिलीज हो जाएगी और ‘आंखें 2’ इसी साल बाद में रिलीज होगी।”
-आईएएनएस