Sunday, December 22, 2024
HomeLatest Newsअजान से परेशान हुए सोनू निगम ने पूछा, कब खत्‍म होगी जबदस्‍ती?

अजान से परेशान हुए सोनू निगम ने पूछा, कब खत्‍म होगी जबदस्‍ती?

मुम्‍बई। जी हां, पार्श्‍व गायक सोनू निगम मजिस्‍द में सुबह सुबह दी जाने वाली अजान से बेहद परेशान हैं क्‍योंकि इसके कारण गायक की नींद में खलल पड़ता है।

अजान के संदर्भ में सोनू निगम ने ट्विट करते हुए लिखा, ‘प्रभु का आशीर्वाद हर किसी पर बना रहे, मैं मुस्लिम नहीं हूं और हर सुबह मेरी नींद अजान से खुलती है। भारत में ऐसी धार्मिक जबरदस्ती कब खत्म होगी?’

इतिहास का हवाला देते हुए सोनू निगम ने कहा, ‘और हां, जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्‍थापना की थी, उस समय बिजली नहीं थी, तो फिर एडिसन के बाद से मुझे यह शोर क्यों सुनना पड़ता है?’

इतना ही नहीं, सोनू निगम ने अन्‍य मंदिर और गुरूद्वारा पर भी निशाना साधा और लिखा ‘मैं ऐसे किसी भी मंदिर या गुरूद्वारा में आस्‍था नहीं रखता, जो उनका धर्म नहीं मानने वालों को भी जगाने के लिए भी बिजली का इस्‍तेमाल करते हैं। तो फिर क्‍यों? क्‍या ईमानदार हैं? क्‍या सही है?’

अंत में सोनू निगम ने इसको गुंडागर्दी करार देते हुए लिखा, ‘गुंडागर्दी है बस…’

क्‍या आप सोनू निगम के साथ सहमत हैं?

Picture Source : Sonu Nigam’s Instagram Page

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments