Monday, December 23, 2024
HomeLatest Newsलैंगिक रूढ़िवाद को तोड़ेगा वीणा पाराशर का आगामी गीत

लैंगिक रूढ़िवाद को तोड़ेगा वीणा पाराशर का आगामी गीत

अनिल बेदाग, मुम्बई। दुनिया भर के दर्शाकों को अपने 600 से अधिक लाइव शो से उत्साहित करने के बाद वीणा पाराशर ने दिल को छू लेने वाला ऐसा गीत लेकर आयी हैं, जो एक ट्रांसजेंडर की कहानी को बयां करता है| मशहूर गीत “दो लफ्ज़ों की” का यह कवर निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा|

एक ऐसा गाना पेश करने के लिये, जिसे दर्शक ना केवल लूप पर सुनना पसंद करें बल्कि उसका वीडियो उन्हें सोचने पर मजबूर भी कर दे, वीणा को एक आकर्षक कहानी की तलाश थी जिससे वो ट्रांसजेंडर के जीवन की वास्तविकता को दिखा सके|

वीणा ने कहा कि हर दिन मैं ट्रांसजेंडर को देखती हूँ जो काम करने के इच्छुक हैं और साथ ही पूरी तरह सक्षम भी, लेकिन ये बेहद दुःख की बात है वे किस तरह ट्रैफिक सिगनल पर भीख़ मांगने के लिए मजबूर है। उनके साथ हुई बातों ने मुझे उनके जिंदगी जीने के तरीके को लेकर सोचने पर प्रेरित किया| इंडियन टेलीवीजन पर सिंगिंग रिएलिटी शोज़ जीत कर अपने करियर की शुरुआत करने वाली वीणा ने बताया की किस तरह उनकी (ट्रांसजेंडर) भावनाएं, इमोशंस और उनकी प्रेम कहानियां, सबकुछ मन को मोहने वाला था|

वीणा के शब्दों में “दो लफ्ज़ों की” गाने की रिकॉर्डिंग करने के बाद मैं और मेरे साथी शेरिन वर्गीज़ एक दिन प्यार, इससे जुड़े विचार और समाज द्वारा अपनाये गए इसके विभिन्न रूपों की ख़ोज पर विचार-विमर्श कर रहे और सोच रहे थे कि ट्रांसजेंडर की भावनाएँ, उनके जज़्बात उनकी प्रेम कहानी कैसी होती होंगी। उसी वक़्त शेरिन ने, हमारे गाने के वीडियो में एक ट्रांसजेंडर की प्रेम कहानी को दिखाने का सुन्दर विचार सामने रखा।”

शेरिन जिन्होंने इस वीडियो की कहानी लिखी और साथ ही इसे डायरेक्ट भी किया है, केरल से है जहाँ, एलजीबीटी समुदाय को न केवल समान अधिकार मिलते हैं बल्कि पूरे सम्मान के साथ, उनके साथ समान व्यवहार भी किया जाता है। यहां तक की केरल यौन अल्पसंख्यक समूह से जुड़े सामाजिक कलंको को समाप्त करने का उद्देश्य लेकर एक ट्रांसजेंडर नीति तैयार करने वाला देश का पहला राज्य बन चुका है| वीणा ने कहा – यही कारण है कि शेरिन व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों स्तर पर एलजीबीटी समुदाय के विचारों को अच्छी तरह से समझ सकते थे और कहानी में पिरो सकते थे।

इसके बाद हमने इस विचार को एक कहानी में बदला और एन हनी आरोही जो की केरल के एलजीबीटी समुदाय में सुप्रसिद्ध हैं, उनके बारे में जाना| वह एक मॉडल, सौंदर्य पेजेंट विजेता, एक बेहतरीन इंसान होने के साथ और हमारे वीडियो के लिए उचित प्रतिनिधि हैं।

टीज़र को मिल रही असाधारण प्रतिक्रिया के चलते वीणा काफी उत्साहित हैं और आशा करती है की यह एक “चार्टबस्टर” साबित होगा|

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments