दक्षिण भारत की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार तमन्ना भाटिया डिजिटल डेब्यु करने जा रही हैं। हाल ही में तमन्ना ने डेब्यु तमिल वेब सीरीज की शूटिंग का पहला चरण खत्म किया है।
तमन्ना भाटिया द नवंबर स्टोरी में नजर आएंगी, जो हॉटस्टार पर प्रसारित होगी। निर्देशक राम सुब्रामणियन के निर्देशन तले बनने वाली वेब सीरीज द नवंबर स्टोरी पिता पुत्री के संबंधों पर आधारित है।
वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया के पिता की भूमिका जीएम कुमार निभाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए तमन्ना ने कहा, ‘यह वेब सीरीज काफी लंबी है, इसलिए मुझे अपने हुनर को दिखाने का पूरा पूरा मौका मिला है। सच कहूं तो यह एक बार में पांच फिल्में करने जैसा है। मैं ऐसे अवसरों को आगे भी स्वीकार करना पसंद करूंगी।‘