मुम्बई। दक्षिण भारतीय सिनेमा में कथित तौर पर चलित कास्टिंग काउच के खिलाफ टाॅपलेस होकर रोष प्रदर्शन करने वली अभिनेत्री श्री रेड्डी एक बार फिर से सुर्खियों में है।
अभिनेत्री श्री रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मुझे जीने का कोई हक नहीं है।‘
इसके अलावा अभिनेत्री ने तमिल फिल्म अभिनेता संदीप कृष्णा पर हल्ला बोलते हुए लिखा, ‘यह बंदा दुनिया का सबसे गंदा बंदा है। इसको महिलाएं केवल शारीरिक भूख मिटाने के लिए चाहिए।‘
श्री रेड्डी कल से निरंतर सोशल मीडिया पर अपने मन की बात लिखे जा रही हैं। कल अभिनेत्री ने अपने माता पिता को संबोधन करते हुए उनसे माफी मांगी थी और कहा था कि बेटी के रूप में वह असफल हुई हैं और अब वह अपने माता पिता को मुंह नहीं दिखा सकती।
तेलांगना के मुख्यमंत्री को निवेदन करते हुए अभिनेत्री श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी।
श्री रेड्डी ने दावा किया कि यदि उसने कास्टिंग काउचिंग के बारे खुलासे करने शुरू कर दिए तो बड़े बड़े राजनेता भी बेनकाब हो जाएंगे।
इसके अलावा फिल्म अभिनेता विशाल रेड्डी का नाम लेते हुए अभिनेत्री ने कहा, ‘उसकी जान को ख़तरा है।‘
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले श्री रेड्डी ने फिल्म जगत में होने वाली कास्टिंग काउच को लेकर आवाज उठायी थी। हाल ही में एमएए ने अभिनेत्री श्री रेड्डी की सदस्यता को रद्द किया है क्योंकि उस पर केस चल रहा है। माना जा रहा है कि अभिनेत्री इस बात से भी खफा चल रही हैं।