हैदराबाद। गूगल सर्च 2016 के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया कि स्टाइलिश एक्टर अल्लु अर्जुन सोशल मीडिया में अन्य सितारों से अधिक दबदबा रखते हैं। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक अल्लु अर्जुन के लाखों अनुसरणकर्ता हैं।
पिछले दिनों एक इंटरव्यू के साथ ट्विटर सनसनी पूनम पांडे ने अल्लू अर्जुन को दक्षिण का सबसे सेक्सी अभिनेता करार दिया था। गूगल सर्च 2016 के आंकड़ों के अनुसार अल्लु अर्जुन ने महेश बाबू, प्रभास, एनटीआर जूनियर और पवन कल्याण जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया।
तेलगू सिनेमा डॉट कॉम के अनुसार अल्लु अर्जुन अगले सप्ताह से हरीश शंकर निर्देशित फिल्म दव्वड़ा जगन्नाथम की शूटिंग की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण दिलराजू कर रहे हैं।